CTET December 2024 Admit Card: सीटीईटी एडमिट कार्ड इस दिन होगा जारी, जान लें कैसे करें डाउनलोड

CBSE की तरफ से आयोजित की जाने वाली सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट – CTET 2024 के दिसंबर सत्र की तैयारी में जुटे सभी अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आयी हैं जिसका संबंध इस परीक्षा के प्रवेश पत्र से हैं। हालांकि CTET Exam 2024 के आयोजन की तिथि में कई बार परिवर्तन किया गया है परंतु अब इस परीक्षा का दिन 14 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई हैं।

जैसा की आप सब जानते की किसी भी परीक्षा में शामिल के लिए प्रवेश पत्र सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाती है। यदि आप भी दिसंबर में होने वाली सीटीईटी परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले हैं तो आपके लिए ये आर्टिकल बहुत उपयोगी हैं क्योंकि यहां हम प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया बताने वाले हैं।

CTET December 2024 Admit Card

सीटीईटी दिसंबर 2024 परीक्षा में जो उम्मीदवार शामिल होने जा रहे हैं वे सभी एडमिट कार्ड जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। क्योंकि परीक्षा केंद्र में प्रवेश पाने के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट साथ ले जाना अनिवार्य है। आपको बता दें कि सीबीएसई द्वारा एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से लगभग 3-4 दिन पहले जारी किए जाएंगे।

हालांकि परीक्षा केंद्र (सिटी स्लिप) से जुड़ी जानकारी परीक्षा के दिन से करीब 10 दिन पहले उपलब्ध करवा दी जाती हैं। जो उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड और सिटी स्लिप डाउनलोड करना चाहते हैं वो इन्हें CTET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

CTET Exam 2024 की डेट क्या है?

CTET की परीक्षा हर साल दो बार आयोजित की जाती है। दिसंबर 2024 में होने वाला यह दूसरा सत्र 14 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। इससे पहले परीक्षा की तिथि 1 दिसंबर तय की गई थी, जिसे फिर 15 दिसंबर किया गया। हालांकि, कुछ राज्यों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीखें टकराने के कारण इसे फिर से बदलकर 14 दिसंबर 2024 कर दिया गया है।

सीटीईटी 2024 परीक्षा का समय और रिपोर्टिंग टाइम

सीटीईटी परीक्षा देने वाले हर उम्मीदवार को सही समय पर परीक्षा केंद्र तक पहुंचना अनिवार्य है। देरी से पहुंचने वाले छात्रों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह परीक्षा 2 पालियों में आयोजित की जाएगी। जिसमें पहली पाली सबेरे 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी होगी परंतु आपको सुबह 7:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।

दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक चलने वाली हैं जिसमे कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले प्रत्याशी हिस्सा लेंगे। परंतु इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को दोपहर 12:30 बजे तक रिपोर्ट करना अनिवार्य है।

CTET 2024 Admit Card कैसे डाउनलोड करें?

  • सबसे पहले परीक्षार्थियों को अपने डिवाइस में CTET की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करनी होगी।
  • जहां वेबसाइट के मुख्य पृष्ट पर ‘CTET 2024 प्रवेश पत्र’ के नाम से लिंक दिखाई पड़ेगा, उसे ओपन करें।
  • इसमें बाद एक नया पेज दिखेगा, जहां अभ्यर्थी को अपनी जन्मतिथि एवम् रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके लॉग इन करना हैं।
  • ये करते ही आपको अपना प्रवेश पत्र दिख जाएगा।
  • सभी अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के बाद, उसकी एक या दो हार्ड कॉपी निकालकर रख लें।

Leave a Comment